फोटो गैलरी

Hindi Newsपोप ने गर्भपात संबंधी गोली की आलोचना की

पोप ने गर्भपात संबंधी गोली की आलोचना की

पोप बेनेडिक्ट 16वें ने इटली में गर्भपात संबंधी एक गोली को बाजार में उतारे जाने की आलोचना की है। समाचार एजेंसी एकेआई के अनुसार पोप ने गुरुवार को ईस्टर से पूर्व आयोजित एक समारोह में गर्भपात संबंधी गोली...

पोप ने गर्भपात संबंधी गोली की आलोचना की
एजेंसीFri, 02 Apr 2010 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

पोप बेनेडिक्ट 16वें ने इटली में गर्भपात संबंधी एक गोली को बाजार में उतारे जाने की आलोचना की है। समाचार एजेंसी एकेआई के अनुसार पोप ने गुरुवार को ईस्टर से पूर्व आयोजित एक समारोह में गर्भपात संबंधी गोली की आलोचना की। उसी दिन यह गोली भी इटली के अस्पतालों में मिलने लगी है।

सेंट पीटर्स में पोप ने कहा, ''इसाईयों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे गैर कानूनी काम न करें, मसलन अजन्मे निर्दोष बच्चों की हत्या नहीं करें।''

इटली में कैथोलिक चर्च और रुढिम्वादी राजनेता गर्भपात संबंधी दवा 'आरयू 46' का विरोध कर रहे हैं। यह दवा फ्रांस में वर्ष 1998 से ही प्रचलन में है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें