फोटो गैलरी

Hindi News ईरान मसले पर अब देर उचित नहीं : यूएस

ईरान मसले पर अब देर उचित नहीं : यूएस

अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तात्कालिक समस्या करार हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को शीघ्र इसका हल निकालना ही होगा। इस सप्ताह जारी अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की ताजा...

 ईरान मसले पर अब देर उचित नहीं : यूएस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तात्कालिक समस्या करार हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को शीघ्र इसका हल निकालना ही होगा। इस सप्ताह जारी अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान ने परमाणु ईंधन को भंडार जमा कर लिया है। पश्चिमी राजनयिकों का आरोप है ईरान ने जितनी मात्रा में यूरेनियम का संवर्धन कर रखा है उसकी सही जानकारी उसने आईएईए को नहीं दी है। हालांकि आईएईए का कहना है कि तकनीकी कारणों से ऐसा हुआ। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता राबर्ट गिब्स ने शुक्रवार को कहा कि इस रिपोर्ट से स्पष्ट है कि ईरान ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को मानने के एक अवसर को गंवा दिया है। उसकी परमाणु गतिविधियों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मिलजुलकर काम करना होगा। इस मामले में अब और देर नहीं की जा सकती है। अमेरिका और पश्चिमी देशों को आशंका है कि ईरान गुपचुप तरीके से परमाणु हथियार विकसित कर रहा है, जबकि तेहरान का तर्क है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है। संवर्धित यूरेनियम को परमाणु बम बनाने के साथ-साथ बिजली उत्पादन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत सूसन राइस ने कहा कि इस रिपोर्ट के आने के बाद अब इस बात में कोई संदेह नहीं रह गया है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को लगातार आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि ईरान को रोकने के लिए अमेरिका उस पर दबाव बढाएगा और सीधे उससे बात भी कर सकता है। सूसन ने नेशन पब्लिक रेडियो से कहा कि अमेरिका परमाणु हथियार हासिल करने की ईरान की मंशा को उस क्षेत्र और इजरायल के लिए गंभीर खतरा मानता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें