फोटो गैलरी

Hindi News उड़ीसा में बीजद जीत को अग्रसर

उड़ीसा में बीजद जीत को अग्रसर

उड़ीसा में विधानसभा चुनाव में 45 सीटें जीतकर तथा 40 पर बढ़त बनाने के साथ ही बीजू जनता दल (बीजद) एक बार फिर सरकार बनाने की आेर अग्रसर है। इन चुनावों में पार्टी की जीत के साथ ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक...

 उड़ीसा में बीजद जीत को अग्रसर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उड़ीसा में विधानसभा चुनाव में 45 सीटें जीतकर तथा 40 पर बढ़त बनाने के साथ ही बीजू जनता दल (बीजद) एक बार फिर सरकार बनाने की आेर अग्रसर है। इन चुनावों में पार्टी की जीत के साथ ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक उड़ीसा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने वाले पहले मुख्यमंत्री बन जाएंगे। राय में विपक्षी दल कांग्रेस ने सात विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है और 21 क्षेत्रों में बढ़त बनाए हुए है। लोकसभा चुनावों में बीजद 13 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। पार्टी का सहयोगी दल भाकपा भी एक सीट पर बढत बनाए हुए है। इसके अलावा छह लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत लगभग तय बताई जा रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इन चुनावों में करारा झटका लगा है। पार्टी ने सिर्फ तीन विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है और 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि पिछली बार पार्टी के 32 विधायक विधानसभा में थे। राय के मंत्री पीसी घंदेई सुकिंदा से, एयू सिंहदेव बोलनगीर से, प्रदीप अमात बौध से, प्रमिला मलिक भिंझरपुर से और सनातन बिसी रेंगाली से बढ़त बनाए हुए हैं। इसके अलावा कटक, केंद्रपाड़ा, बेरहामपुर. ढेनकनाल और क्योंझर सीटों पर भी बीजद के विजयी होने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें