केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने सड़क मार्ग से यातायात को और सुगम तथा गतिशील करने की दृष्टि से देश में चार एक्सप्रेस वे निर्माण की योजना बनाई हैं। जिनमें से एक उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर को डासना से होते हुए देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ेगा।
केन्द्रीय भूतल परिवहन राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने आज यहां संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए बताया कि अन्य तीन एक्सप्रेस वे धनवाद कोलकाता, बंगलुए चेन्नई और तीसरा वडोदरा मुंबई के बीच बनेगा।
प्रदेश की राजधानी के एक दिवसीय दौरे पर आए सिंह ने बताया कि उनके मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के पांच शहरों के किनारे रिंग रोड विकसित करने की भी योजना बनाई हैं। यह कानपुर, अलीगढ़, मेरठ, लखनऊ और वाराणसी में बनाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण शीघ्र ही उत्तर प्रदेश की दो सड़कों 450 किलोमीटर लम्बे सीतापुर-कुशीनगर और 128 किलोमीटर लम्बे कुशीनगर आजमगढ़ सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने जा रहा है।
जबकि मुरादाबाद-बरेली, गाजियाबाद-अलीगढ़, बरेली-सीतापुर और मुजफ्फरनगर-हरिद्वार राजमार्ग को चार लेन का बनाया जाने पर काम चल रहा हैं।