फोटो गैलरी

Hindi Newsएलएंडटी और एनएचएआई के बीच करार

एलएंडटी और एनएचएआई के बीच करार

इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 एक को छह लेन में परिवर्तित करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजर्माग प्राधिकरण (एनएचएआई) के साथ करार किया...

एलएंडटी और एनएचएआई के बीच करार
एजेंसीFri, 19 Mar 2010 03:01 PM
ऐप पर पढ़ें

इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 एक को छह लेन में परिवर्तित करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजर्माग प्राधिकरण (एनएचएआई) के साथ करार किया है।

एलएंडटी को यह परियोजना डिजाइन, निर्माण, वित्त पोषण और संचालन के स्तर पर पूरी तरह तैयार करके देनी है। कंपनी को 1400 करोड़ का यह ठेका 24 वर्षों के लिए मिला है जिसे उसे 30 महीनों में पूरा करना है। अनुंबध के प्रावधानों के तहत एलंएटी को इस मार्ग पर 24 वर्षों तक चुंगी एकत्र करने का अधिकार भी होगा।

एनएचएआई स्वर्णिम चतर्भुज योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 को छह लेन में परिवर्तित करने जा रही है। मौजूदा समय में यह राजमार्ग चार लेन का है। यह मार्ग इस मायने में ज्यादा महत्वूपर्ण है कि यह गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के अलावा समूचे उत्तर भारत को सीधे कांडला और मूंदडा बंदरगाहों से जोडे़गा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें