ग्रामीणों का आरोप है कि वाछम गांव के लगभग 60 लोगों को एक साल तक परियोजना में काम कराने के बाद अभी तक मजदूरी नहीं मिली। प्रकाश सिंह, नंदन सिंह सहित कई ग्रामीण बताते हैं कि ठेकेदार रतन सिंह ने स्थानीय निवासी हुकुम सिंह को विद्युत पोल ढुलाई का ठेका दिया।
मजदूरों को पैंसा देने के लिए उसे बीच-बीच में कम पैंसा दिया गया तो उसने भी 18 हजार का नुकसान उठाया। इधर, परियोजना के अवर अभियंता भूपाल सिंह कुंवर ने बताया कि जल्द ही परियोजना मूर्त रूप लेगी