फोटो गैलरी

Hindi News उर्दू अकादमी का गठन,सीएम अध्यक्ष

उर्दू अकादमी का गठन,सीएम अध्यक्ष

प्रदेश सरकार ने राज्य उर्दू अकादमी का गठन कर दिया है। मुख्यमंत्री मायावती इसकी अध्यक्ष और मुरादाबाद की श्रीमती तरन्नुम अकील इसकी उपाध्यक्ष होंगी।ड्ढr कार्यकारिणी समिति के पदेन सदस्यों में भाषा,...

 उर्दू अकादमी का गठन,सीएम अध्यक्ष
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश सरकार ने राज्य उर्दू अकादमी का गठन कर दिया है। मुख्यमंत्री मायावती इसकी अध्यक्ष और मुरादाबाद की श्रीमती तरन्नुम अकील इसकी उपाध्यक्ष होंगी।ड्ढr कार्यकारिणी समिति के पदेन सदस्यों में भाषा, वित्त और शिक्षा विभागों के प्रमुख सचिव व बनारस, अलीगढ़ इलाहाबाद, गोरखपुर और मेरठ विश्वविद्यालयो के उर्दू विभागों के अध्यक्ष, उर्दू शिक्षा निदेशालय के निदेशक, उ.प्र. हिन्दी संस्थान के उपाध्यक्ष और उर्दू अकादमी के सचिव शामिल हैं। भाषा विभाग के सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक वर्ष के लिए गठित सामान्य सभा में 44 सदस्यों को नामित किया गया है। अकादमी के गैर सरकारी सदस्यों में तसनीम फारुकी, श्रीमती सबीहा अनवर, शाहनवाज कुरैशी और इजहारुल हक शामिल हैं। इनके अलावा रायबरेली के इम्तियाज अहमद,बहराइच के सलीम सिद्दीकी और देवा शरीफ के मोहम्मद वारिस किरमानी को शामिल किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें