फोटो गैलरी

Hindi Newsचिली में फिर आया 6.7 तीव्रता का भूकंप

चिली में फिर आया 6.7 तीव्रता का भूकंप

चिली के कान्सेप्सियान में सोमवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केन्द्र प्रशांत महासागर से 34...

चिली में फिर आया 6.7 तीव्रता का भूकंप
एजेंसीTue, 16 Mar 2010 10:58 AM
ऐप पर पढ़ें

चिली के कान्सेप्सियान में सोमवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केन्द्र प्रशांत महासागर से 34 किलोमीटर गहराई पर स्थित था।

प्रशांत क्षेत्र के सुनामी चेतावनी केन्द्र ने कहा कि ऐतिहासिक आंकडों से ऐसे संकेत मिलते हैं कि भूकंप के बाद भी लगातार महसूस हो रहे झटकों से सुनामी आने की संभावना नहीं है लेकिन चेतावनी केन्द्र ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे प्रशांत क्षेत्र में किसी भी स्थित के लिए तैयार रहें।

ज्ञातव्य है कि चिली में 27 फरवरी को 8.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे वहां भयंकर तबाही मची थी। इस भूकंप के बाद से चिली में लगातार झटके महसूस किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें