फोटो गैलरी

Hindi News सिटी ग्रुप में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी अमेरिकी सरकार

सिटी ग्रुप में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी अमेरिकी सरकार

अमेरिकी सरकार वैश्विक मंदी और वित्तीय संकट से जूझ रहे देश के प्रमुख वित्तीय संस्थान ‘सिटी ग्रुप’ की कम से कम 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की संभावनाआें पर विचार कर रही है। अमेरिका के प्रमुख समाचार...

 सिटी ग्रुप में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी अमेरिकी सरकार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी सरकार वैश्विक मंदी और वित्तीय संकट से जूझ रहे देश के प्रमुख वित्तीय संस्थान ‘सिटी ग्रुप’ की कम से कम 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की संभावनाआें पर विचार कर रही है। अमेरिका के प्रमुख समाचार पत्र ‘वाल स्ट्रीट जनरल’ की वेबसाइट के अनुसार आवासीय ऋण संकट और मंदी में फंसे सिटी ग्रुप की हालत संभालने के लिए अमेरिकी सरकार ने इसके वरीय शेयर को सामान्य शेयरो में बदलने की योजना तैयार की है। मामले से परिचित सिटी ग्रुप के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। हालांकि जानकारों का कहना है कि अमेरिकी सरकार सिटी ग्रुप के कम से कम 25 प्रतिशत शेयर खरीदने पर सहमति व्यक्त कर सकती है। उधर आेबामा प्रशासन ने इस खबर पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया लेकिन कहा कि ग्रुप के वरीय शेयरों को सामान्य शेयरों में बदलने का विकल्प खुला है। वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तिमोथी गैथेनेर ने कहा कि ग्रुप के लिए वरीयता शेयरों को परिवर्तनीय वरीय शेयर और फिर इन्हें सामान्य शेयरों में बदलने का विकल्प खुला है। जिससे ग्रुप भी इन्हें बाजार में बेचकर अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार कर सके। उन्होंने कहा कि यदि सिटी गुप ऐसा कोई अनुरोध करता है तो उस पर विचार किया जाएगा क्योंकि यह देश की अर्थव्यवस्था और ग्रुप के हित में होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें