फोटो गैलरी

Hindi Newsबिट्रेन में होता है एशियाई और अश्वेत युवकों के साथ भेदभाव

बिट्रेन में होता है एशियाई और अश्वेत युवकों के साथ भेदभाव

बिट्रेन के समानता और मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि ब्रिट्रेन में किसी भी तरह के अपराध के दोषी पाए गए एशियाई और अश्वेत किशोरों के साथ न्याय विभाग का रवैया पक्षपातपूर्ण होता है। किशोरों को मिलने वाले...

बिट्रेन में होता है एशियाई और अश्वेत युवकों के साथ भेदभाव
एजेंसीMon, 15 Mar 2010 04:56 PM
ऐप पर पढ़ें

बिट्रेन के समानता और मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि ब्रिट्रेन में किसी भी तरह के अपराध के दोषी पाए गए एशियाई और अश्वेत किशोरों के साथ न्याय विभाग का रवैया पक्षपातपूर्ण होता है।

किशोरों को मिलने वाले न्याय पर एक तुलनात्मक अध्ययन करने के बाद ईएचआरसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अश्वेत तथा मिश्रित नस्ल के युवकों का ज्यादा उत्पीड़न किया जाता हैजिंससे ऐसा लगता है कि श्वेत युवकों के मुकाबले इनके साथ पक्षपात किया जाता है।

शोधकर्ताओं ने बताया कि पुलिस के पास छापे मारने के अतिरिक्त शक्तियां हैं जिनका उपयोग करके वह इन छात्रों को पकड़ती है इसी वजह से पुलिस पर नस्लवादी होने के आरोप भी लगते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें