पांचवीं राष्ट्रमंडल मुक्केबाजी प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में रविवार को अपनी हार से भड़के भारत के अखिल कुमार ने आरोप लगाया कि उनके साथ भेदभाव हुआ है। अखिल ने इंग्लैंड के इयान वीवर के हाथों 6-12 की पराजय झेलने के बाद कहा कि मेरे साथ भेदभाव हुआ है। मेरे पंच सही थे लेकिन मुझे अंक नहीं मिले।
ओलंपियन अखिल ने कहा कि मेरे प्रतिद्वंद्वी की गमशील्ड गिर गई थी और मुझे दो अंक मिलने चाहिए थे लेकिन अंक उसे दे दिए गए। जिसका खामियाजा मुझे भुगतना पड़ा।
राष्ट्रीय कोच गुरबख्श सिंह संधू ने कहा कि पहली बार गमशील्ड गिरने से कुछ नहीं होता है लेकिन दूसरी बार गिरने पर चेतावनी दी जाती है। उन्होंने कहा कि हम बाउट के दौरान कोई विरोध नहीं कर सकते थे लेकिन हम फेडरेशन से बात करेंगे कि आगे क्या कार्रवाई करनी है। वैसे इतना तय है कि नतीजा नहीं बदलेगा।