फोटो गैलरी

Hindi Newsबाजार स्थिर, सेंसेक्स एक अंक नीचे निफ्टी 3अंक ऊपर

बाजार स्थिर, सेंसेक्स एक अंक नीचे निफ्टी 3अंक ऊपर

विदेशी बाजारों से मिले-जुले संकेत आने और स्थानीय स्तर पर बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार के दोनो सूचकांक विपरीत रूख करते हुए कमोबेश सपाट बंद हुए। बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1.34 अंक की...

बाजार स्थिर, सेंसेक्स एक अंक नीचे निफ्टी 3अंक ऊपर
एजेंसीFri, 12 Mar 2010 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

विदेशी बाजारों से मिले-जुले संकेत आने और स्थानीय स्तर पर बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार के दोनो सूचकांक विपरीत रूख करते हुए कमोबेश सपाट बंद हुए। बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1.34 अंक की गिरावट के साथ 17166.62अंक पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी महज 3.6 अंक की बढत दर्ज करके 5137.00अंक पर ठहर गया।

जनवरी माह में औद्योगिक उत्पादन आकंडे पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले बढकर 16.7 फीसदी रहे। लेकिन दिसंबर माह के आकंडों की तुलना में यह वृद्धि नहीं के बराबर रही लिहाजा शेयर बाजार पर इसका कोई असर नहीं दिखाई नहीं दिया। तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद मंहगाई दर भी जस की तस बनी रहने से बाजार को मजबूती देने वाले कारण नदारद रहे। लिहाजा बाजार पर लगातार दबाव बना रहा।

बीएसई समूह में धातु, तेल एंव गैस, आटो और टेक को छोडकर बाकी सभी वर्ग गिरावट में रहे। सेंसेक्स 17176.02अंक पर सपाट खुलने के बाद 17244.54 अंक के स्तर तक ऊपर और 17126.93 अंक तक नीचे जाने के बाद आखिर में गुरुवार के 1767.96 अकं के मुकाबले 1.34अंक यानी 0.01प्रतिशत घटकर 17166.62अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी भी 5131.80 अंक पर सपाट खुलने के बाद बीच कारोबार में 5158.10 अंक ऊपर और 5122.10 अंक नीचे में रहकर आखिर में गुरुवार के 5133.40 अंक की तुलना में 3.6 अंक यानी 0.07 फीसदी की मामूली बढत के साथ 5137.00 अंक पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मालकैप में गिरावट रही। मिडकैप 15.25 अंक गिरकर 6700.85 अंक पर और स्मालकैप 37.84 अंक घटकर 8432.50 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2927 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें 1027 बढा में और 1810 गिरावट में रहीं बाकी 90 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें