फोटो गैलरी

Hindi News पटना-रांची के लिए रोचा चार नई उड़ानें

पटना-रांची के लिए रोचा चार नई उड़ानें

पटना और रांची की दूरी अब सिर्फ 35 मिनट की हो जाएगी। बिहार और झारखण्ड की राजधानी के बीच हर दिन चार नियमित विमानों की सेवा मिलेगी। जैव एयरवेज इस क्षेत्र में दो विमान सेवाओं की शुरुआत करने जा रहा है।...

 पटना-रांची के लिए रोचा चार नई उड़ानें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना और रांची की दूरी अब सिर्फ 35 मिनट की हो जाएगी। बिहार और झारखण्ड की राजधानी के बीच हर दिन चार नियमित विमानों की सेवा मिलेगी। जैव एयरवेज इस क्षेत्र में दो विमान सेवाओं की शुरुआत करने जा रहा है। सबसे पहले कोलकाता-रांची-पटना के बीच उड़ान होगी। जैव एयरलाइन्स की पटना हवाई अड्डे पर काउंटर की तैयारी पूरी हो चुकी है। पहले विमान सीआरजे 700 एयरक्राफ्ट में 70 यात्रियों की क्षमता है जिसमें सिर्फ इकोनोमिक क्लास की सीटें हैं।ड्ढr ड्ढr कंपनी के दूसर विमान सीआरजे 00 एयरक्राफ्ट में 80 सीटें हैं। इसमें इकोनोमिक और एक्जीक्यूटिव क्लास शामिल है। एयरवेज को पूर्वी क्षेत्र में उड़ान के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकार से अनुमति मिल चुकी है। एवरवेज के चेयरमैन किशोर जावेरी ने दूरभाष पर इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अप्रैल में कोलकाता-रांची-पटना के बीच सेवाएं बहाल होंगी जबकि मई के अंत तक रांची-पटना के बीच सीधी उड़ान होगी। इसके अलावा एयरलाइन्स द्वारा पूर्णिया और कूचबिहार में भी विमान सेवा देने की योजना है। कंपनी की ओर से विमान यात्रियों के लिए यात्रा के दौरान भोजन और पानी की सुविधा रहेगी। हालांकि विमान सेवा की शुरुआत की अभी निश्चित तिथि की घोषणा नहीं की गयी है पर संभावना है कि अप्रैल के मध्य से यात्री इसका लाभ उठा सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें