फोटो गैलरी

Hindi Newsसालाना हॉकी टेस्ट सीरीज खेलेंगे भारत-पाकिस्तान

सालाना हॉकी टेस्ट सीरीज खेलेंगे भारत-पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय खेल संबंधों को मजबूती देने की कवायद में दोनों देशों की महिला और पुरूष हॉकी टीमों के बीच सालाना हॉकी टेस्ट सीरीज आयोजित की जाएगी। यह सीरीज भारत और पाकिस्तान में सीनियर...

सालाना हॉकी टेस्ट सीरीज खेलेंगे भारत-पाकिस्तान
एजेंसीThu, 11 Mar 2010 04:28 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय खेल संबंधों को मजबूती देने की कवायद में दोनों देशों की महिला और पुरूष हॉकी टीमों के बीच सालाना हॉकी टेस्ट सीरीज आयोजित की जाएगी। यह सीरीज भारत और पाकिस्तान में सीनियर और जूनियर दोनों स्तर पर खेली जाएगी।

12वें विश्व कप के दौरान हुई बैठक के बाद हॉकी इंडिया के महासचिव नरेंद्र बतरा और पाकिस्तान हॉकी महासंघ के महासचिव आसिफ बाजवा ने संयुक्त बयान में यह जानकारी दी।

टेस्ट सीरीज के अलावा दोनों महासंघों ने अपनी घरेलू हॉकी लीग के लिए खिलाड़ियों के आदान-प्रदान पर भी सहमति जताई। इसके साथ ही आठ टीमों की उपमहाद्वीप लीग भी शुरु की जाएगी, जो दो चरण में दोनों देशों में खेली जाएगी। इसमें शुरुआती तौर पर भारत और पाकिस्तान की चार-चार टीमें खेलेंगी।
      
दोनों देशों के बीच अंपायर और तकनीकी अधिकारी विनिमय कार्यक्रम पर भी मंजूरी दी गई।
 इस आशय के सहमति पत्र पर जल्दी ही लाहौर में दस्तखत किए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें