फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

सेंसेक्स सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

वैश्विक मजबूती के बीच प्रमुख शेयरों में लिवाली के समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 45 अंक की मजबूती के साथ 17,098.33 अंक पर बंद हुआ। तीस शेयर प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में...

सेंसेक्स सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर
एजेंसीWed, 10 Mar 2010 05:08 PM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक मजबूती के बीच प्रमुख शेयरों में लिवाली के समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 45 अंक की मजबूती के साथ 17,098.33 अंक पर बंद हुआ।

तीस शेयर प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में कारोबार के दौरान काफी उतार चढा़व देखने को मिला। अंत में यह मंगलवार की तुलना में 45.79 अंक मजबूत होकर 17,098.33 अंक पर बंद हुआ। गत 20 जनवरी के बाद सेंसेक्स पहली बार इतने ऊंचे स्तर पर बंद हुआ है।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफटी 14.75 अंक सुधरकर 5,116.25 पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 1.80 प्रतिशत तथा 2.94 प्रतिशत अंक की मजबूती आई।

कारोबारियों का कहना है कि एशियाई बाजारों में मजबूती के संकेत व यूरोपीय बाजारों के मजबूत खुलने का असर बाजार धारणा पर रहा।

सेंसेक्स के 18 शेयर लाभ के साथ बंद हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें