हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन ने भले ही दर्शकों और विशेषज्ञों का दिल तोड़ा हो लेकिन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने राजपाल और उनके साथियों का समर्थन किया है।
मिडिलवेट के नंबर एक मुक्केबाज विजेंदर ने आगामी राष्ट्रमंडल मुक्केबाजी चैंपियनशिप के अभ्यास सत्र के व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद समय निकालकर भारतीय हॉकी टीम के मैच देखे। उन्होंने कहा कि मैं स्टेडियम जाने में असमर्थ था इसलिए मैंने टीवी पर मैच देखे और ये बढ़िया मैच थे। जब हमारी टीम कठिन समय से गुजर रही हो तो हमें टीम का समर्थन जरूर करना चाहिए। कोई भी एथलीट हारने के लिए नहीं खेलता इसलिए हमें उनके प्रयासों का सम्मान करना चाहिए।
भारतीय हॉकी टीम एक जीत, एक ड्रा और तीन हार के बाद अपने वर्ग में पांचवें स्थान पर रही। सातवें-आठवें स्थान के प्ले ऑफ मुकाबले के लिए वह गुरुवार को अर्जेंटीना से भिड़ेगा।