फोटो गैलरी

Hindi Newsशिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ विधार्थी परिषद का प्रदर्शन

शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ विधार्थी परिषद का प्रदर्शन

शिक्षा के व्यवसायीकरण के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मंगलवार को बड़ी तादाद में जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में प्रदर्शनकारी संसद मार्ग पर पहुंचे और जैसे ही...

शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ विधार्थी परिषद का प्रदर्शन
एजेंसीTue, 09 Mar 2010 09:39 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा के व्यवसायीकरण के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मंगलवार को बड़ी तादाद में
जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में प्रदर्शनकारी संसद मार्ग पर पहुंचे और जैसे ही उन्होंने नारेबाज़ी
करते हुए संसद मार्ग थाने के पास पुलिस की रुकावटों को फांदना शुरु किया।

पुलिस ने लाठी प्रहार कर उन्हें रोका। पुलिस ने वहां मौजूद करीब दो सौ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी ले
लिया। बाद में सभी को रिहा कर दिया गया।

प्रदर्शनकारियों में से दिल्ली प्रदेश के मंत्री आशुतोष श्रीवास्तव तथा सहमंत्री रोहित चहल को लाठीचार्ज की वजह
से चोटें आई। उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

रोहित चहल के पैर में फ्रेक्चर हुआ हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें