प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में लोगों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को सपा ने
साइकिल रैली निकाली।
रैली चौड़ा गांव से शुरू होकर सेक्टर-22, 23, 34, 35, व मोरना होशियारपुर, बललोल पुर, सेक्टर-71 आदि
जगहों पर गई। इस इसका नेतृत्व महानगर अध्यक्ष राकेश यादव ने किया।
रैली में राघवेन्द्र दूबे, फकीरचंद नागर, राकेश रंजन भारद्वाज आदि शामिल हुए।