फोटो गैलरी

Hindi Newsचोट के बावजूद अभ्यास के लिये अमेरिका गये योगेश्वर

चोट के बावजूद अभ्यास के लिये अमेरिका गये योगेश्वर

योगेश्वर दत्त घुटने की चोट के बावजूद भारतीय टीम के साथ अभ्यास कार्यक्रम में भाग लेने के लिये अमेरिका रवाना हो गये...

चोट के बावजूद अभ्यास के लिये अमेरिका गये योगेश्वर
Tue, 15 Jan 2013 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त घुटने की चोट के बावजूद भारतीय टीम के साथ अभ्यास कार्यक्रम में भाग लेने के लिये अमेरिका रवाना हो गये हैं लेकिन उनका 31 जनवरी से कोलोराडो स्प्रिंग्स में शुरू होने वाले डेव शुल्ज मेमोरियल कुश्ती टूर्नामेंट में खेलना संदिग्ध है।

इस महीने के शुरू में योगेश्वर के दायें घुटने में चोट लग गयी थी। उनके इस घुटने का कुछ साल पहले ऑपरेशन हुआ था। यह 30 वर्षीय पहलवान हालांकि अमेरिका में तीन सप्ताह के अभ्यास कार्यक्रम में भाग लेना का इच्छुक था।

भारतीय कुश्ती महासंघ के महासचिव राजसिंह ने कहा कि उसके (योगेश्वर) दायें घुटने में चोट है लेकिन यह गंभीर नहीं है। वह वहां अभ्यास करेगा। वह इसमें भाग लेने का इच्छुक था। हम उसे कैसे रोक सकते हैं। योगेश्वर ने मुंबई में चिकित्सकों से राय ली थी। उनके घुटने पर प्लास्टर लगा हुआ है।

जो खिलाड़ी 31 जनवरी से तीन फरवरी तक चलने वाले डेव शुल्ज मेमोरियल टूर्नामेंट में भाग लेंगे, उनकी सूची इस प्रकार है :

पुरुष : संदीप तोमर (55 किग्रा), अमित कुमार (55 किग्रा), रजनीश (60 किग्रा), योगेश्वर दत्त (60 किग्रा), सुशील कुमार (66 किग्रा), मनोज कुमार (66 किग्रा), दीपक (74 किग्रा), सोमवीर (84 किग्रा), प्रवेश कुमार चिकारा (96 किग्रा), हितेश (120 किग्रा), मनोज कुमार (55 किग्रा), अनिल कुमार भारिया (60 किग्रा), दीपक (66 किग्रा), राजबीर चिकारा (74 किग्रा), हरप्रीत सिंह (84 किग्रा), भीम सिंह (96 किग्रा) और धर्मेन्दर दलाल (120 किग्रा)।

महिला : शूमेल (48 किग्रा), विनेश (51 किग्रा), बबिता कुमारी (55 किग्रा), गीता (55 किग्रा), शिल्पी शेरोन ( 59 किग्रा), गीतिका जाखड़ (63 किग्रा), अनिता (67 किग्रा) और ज्योति (72 किग्रा)।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें