फोटो गैलरी

Hindi Newsमुंबई विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन को एमए की डिग्री

मुंबई विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन को एमए की डिग्री

मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की डिग्री प्रदान की...

मुंबई विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन को एमए की डिग्री
Sat, 13 Apr 2013 04:47 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की डिग्री प्रदान की है। मेमन को मुंबई हमलों के मामले में उच्चतम न्यायालय ने मृत्युदंड दिया है।

मेमन यहां सेंट्रल जेल में बंद है। उसके अलावा आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे सात अन्य अपराधियों को इग्नू ने कल डिग्रियां प्रदान कीं। इग्नू का मुख्य दीक्षांत समारोह नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। इसके साथ विश्वविद्यालय के यहां क्षेत्रीय केंद्र में भी समारोह आयोजित किया गया था।

हालांकि पुलिस अधिकारियों की ओर से इजाजत नहीं दिए जाने के कारण मेमन दीक्षांत समारोह में भाग नहीं ले सका, लेकिन इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ शिवस्वरूप ने कहा कि यदि जेल अधिकारियों ने उन्हें इजाजत दी तो वह मेमन को व्यक्तिगत रूप से डिग्री सौंपना चाहेंगे।

मेमन ने पिछले वर्ष एम ए की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में पास की थी। उसने चार्टर्ड अकाउंटेड की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें