फोटो गैलरी

Hindi Newsबंगाल में मार्क्‍स, एंगेल्स को हटाया जाएगा कोर्स से!

बंगाल में मार्क्‍स, एंगेल्स को हटाया जाएगा कोर्स से!

पश्चिम बंगाल में स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम समिति की सिफारिशों के बाद सरकारी स्कूलों में इतिहास के पाठ्यक्रम से मार्क्‍सवाद के संस्थापकों कार्ल मार्क्‍स एवं फ्रेडरिक एंगेल्स को हटाया जा सकता...

बंगाल में मार्क्‍स, एंगेल्स को हटाया जाएगा कोर्स से!
Fri, 06 Apr 2012 09:02 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल में स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम समिति की सिफारिशों के बाद सरकारी स्कूलों में इतिहास के पाठ्यक्रम से मार्क्‍सवाद के संस्थापकों कार्ल मार्क्‍स एवं फ्रेडरिक एंगेल्स को हटाया जा सकता है।

प्रदेश में 34 साल के वामपंथी शासन को हटाने के कुछ महीने बाद ममता बनर्जी सरकार के इस कदम की आज कम्युनिस्ट पार्टियों ने निंदा की और इसे इतिहास फिर से लिखने की कोशिश करार दिया।

लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने सरकार के इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि यह कोशिश उस असंतुलन को सुधारने की है जो प्रदेश के स्कूलों में इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में है। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओब्रायन ने सफाई दी कि सरकार इतिहास से छेड़छाड़ का प्रयास नहीं कर रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें