फोटो गैलरी

Hindi Newsसेना ने जनरल वीके सिंह को सेवानिवृत्ति पत्र जारी किया

सेना ने जनरल वीके सिंह को सेवानिवृत्ति पत्र जारी किया

सेना ने सात माह से अधिक समय की देरी के बाद आखिरकार सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह को सेवानिवृत्ति पत्र जारी कर दिया गया...

सेना ने जनरल वीके सिंह को सेवानिवृत्ति पत्र जारी किया
Tue, 28 Feb 2012 09:18 PM
ऐप पर पढ़ें

सेना ने सात माह से अधिक समय की देरी के बाद आखिरकार सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह को सेवानिवृत्ति पत्र जारी कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि हाल ही में जारी इस पत्र में जनरल सिंह को सूचित किया गया है कि उनका कार्यकाल 31 मई को पूरा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आज जोधपुर में मौजूद जनरल सिंह को सैन्य सचिव शाखा ने उन्हें सेवानिवृत्ति संबंधी सूचना देने वाला पत्र जारी किया। यह पत्र आमतौर पर अधिकारियों को उनकी सेवानिवृत्ति तिथि से करीब 10-11 महीने पहले दिया जाता है, लेकिन जनरल सिंह को यह पत्र जारी नहीं किया गया, क्योंकि उन्होंने अपनी जन्मतिथि बदलने के लिए उच्चतम न्यायालय याचिका दायर की थी।

जन्मतिथि बदलकर 10 मई 1951 करने की उनकी याचिका खारिज होने के बाद रक्षा मंत्रालय ने पिछले साल नवंबर में सैन्य सचिव शाखा से जनरल सिंह को यह पत्र जारी करने के लिए कहा था। सैन्य सचिव शाखा ने ऐसा करने में अक्षमता जाहिर करते हुए कहा था कि यह मामला अभी अदालत में है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें