फोटो गैलरी

Hindi Newsशस्त्र सुरक्षा विधेयक प्रस्तावित करेंगे बॉबी जिंदल

शस्त्र सुरक्षा विधेयक प्रस्तावित करेंगे बॉबी जिंदल

अमेरिका में शस्त्र नियंत्रण कानूनों को लेकर छिड़ी बहस के बीच ल्यूसियाना प्रांत के भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल ऐसा कानून चाहते...

शस्त्र सुरक्षा विधेयक प्रस्तावित करेंगे बॉबी जिंदल
Sun, 13 Jan 2013 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका में शस्त्र नियंत्रण कानूनों को लेकर छिड़ी बहस के बीच ल्यूसियाना प्रांत के भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल ऐसा कानून चाहते हैं जिससे मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों के हाथ हथियार नहीं पहुंच सके, जबकि दूसरे नागरिक बंदूक रख सकें।

गोलीबारी की घटनाओं को कम करने के मकसद से जिंदल ने कहा है कि वह एक ऐसे विधेयक की कोशिश करेंगे जिससे ल्यूसियाना में शस्त्र सुरक्षा में सुधार किया जा सके। इस कानून में ऐसा प्रावधान होगा जिससे मानसिक रूप से अस्वस्थ लोग शस्त्र नहीं रख सकेंगे।

इसी तरह का कानून में अलबामा, कनेक्टीकट, जार्जिया, इदाहो, इलीनॉयस, इंडियाना, आईवोआ, कनसास, नेवादा, न्यूयॉर्क और टेक्सास जैसे राज्यों में ऐसे कानून हैं। जिंदल ने कहा कि ऐसे विधेयक के पारित होने से शस्त्र सुरक्षा बढ़ने के साथ ही मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों की पहुंचे हथियारों तक नहीं हो सकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें