फोटो गैलरी

Hindi Newsटुंडा से पूछताछ कर सकती है कोलकाता एसटीएफ

टुंडा से पूछताछ कर सकती है कोलकाता एसटीएफ

कोलकाता पुलिस का विशेष कार्रवाई बल वांछित आतंकवादी अब्दुल करीम टुंडा से पूछताछ करने के बारे में विचार कर रहा है। टुंडा का ससुर अबू ताहिर यहां की प्रेसीडेंसी जेल में 2009 से बंद...

टुंडा से पूछताछ कर सकती है कोलकाता एसटीएफ
Mon, 19 Aug 2013 04:04 PM
ऐप पर पढ़ें

कोलकाता पुलिस का विशेष कार्रवाई बल वांछित आतंकवादी अब्दुल करीम टुंडा से पूछताछ करने के बारे में विचार कर रहा है। टुंडा का ससुर अबू ताहिर यहां की प्रेसीडेंसी जेल में 2009 से बंद है।

एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम बंगाल में टुंडा के आतंकी नेटवर्क तथा उसके अपने ससुर ताहिर उर्फ जकारिया के साथ संबंध के बारे में उससे पूछताछ करना चाहते हैं।

अबू ताहिर को कोलकाता पुलिस ने साल 2009 में गिरफ्तार किया था। खुफिया अधिकारियों का मानना है कि टुंडा ने अबू ताहिर के साथ मिलकर कोलकाता तथा बांग्लादेश की सीमा से लगे जिलों में आतंकी नेटवर्क तैयार किया, ताकि बांग्लादेश के जरिए भारत में प्रवेश करने वाले आतंकवादियों की मदद की जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें