फोटो गैलरी

Hindi NewsFDI लाने की जल्दबाजी में है संप्रग सरकार: मुकुल

FDI लाने की जल्दबाजी में है संप्रग सरकार: मुकुल

तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय ने शुक्रवार को कहा कि संप्रग सरकार संसद को दरकिनार कर खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लाने की जल्दबाजी में...

FDI लाने की जल्दबाजी में है संप्रग सरकार: मुकुल
Fri, 21 Sep 2012 11:30 AM
ऐप पर पढ़ें

तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय ने शुक्रवार को कहा कि संप्रग सरकार संसद को दरकिनार कर खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लाने की जल्दबाजी में है।
  
यह उल्लेख करते हुए कि तृणमूल कांग्रेस के मंत्री आज प्रधानमंत्री को अपने इस्तीफे सौंप देंगे, मुकुल राय ने कहा कि यह अल्पमत सरकार है और संसद को दरकिनार किया जाना अनैतिक है।
  
रॉय ने कहा कि अपने कार्यक्रम के अनुसार हम अपराह्न तीन बजे अपने इस्तीफे सौंपने प्रधानमंत्री आवास जाएंगे और उसके बाद पत्र के जरिए यह सूचित करने के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगे कि तृणमूल कांग्रेस इस जन विरोधी सरकार से समर्थन वापस ले रही है।
  
रेल मंत्री रॉय के अतिरिक्त केंद्र सरकार में तृणमूल कांग्रेस के पांच मंत्री हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें