फोटो गैलरी

Hindi News100 फीट ऊंचा ट्री हाउस

100 फीट ऊंचा ट्री हाउस

ट्री हाउस का नाम तो तुम सभी ने सुना होगा, लेकिन आज ऐसे ट्री हाउस के बारे में बताते हैं, जिसकी ऊंचाई सुनकर तुम चौंक...

100 फीट ऊंचा ट्री हाउस
Mon, 16 Apr 2012 10:34 AM
ऐप पर पढ़ें

ट्री हाउस का नाम तो तुम सभी ने सुना होगा, लेकिन आज ऐसे ट्री हाउस के बारे में बताते हैं, जिसकी ऊंचाई सुनकर तुम चौंक जाओगे।

6 पेड़ों के सहारे 100 फुट ऊंचा ट्री हाउस बनाया गया। अमेरिका के टेनेसी राज्य के क्रासविले शहर में विश्व के सबसे बड़े ट्री हाउस का निर्माण किया गया। विश्व के सबसे बड़े ट्री हाउस को 6 पेड़ों की मदद से बनाया गया। यह हाउस 10 मंजिल जितना ऊंचा है। दरअसल यह टेनेसी के एक मिनिस्टर का घर है। इसे बनाने वाले आर्किटेक्ट का कहना है, ‘मैंने 1993 में  ऐसे एक घर के बारे में सोचा था। इस ट्री हाउस को बनाने में 11 साल का समय लग गया। यह हाउस 10,000 स्क्वायर फीट का है। इसमें स्पाइरल स्टेयर्स हैं, बालकनी और मिनी बास्केबॉल कोर्ट भी है। इस हाउस में स्पेशल पेंट हाउस भी है, जिसे पुरानी बोतलों की मदद से तैयार किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें