फोटो गैलरी

Hindi Newsस्पेक्ट्रम नीलामी पर सिफारिशें 15 अप्रैल से पहले ट्राई

स्पेक्ट्रम नीलामी पर सिफारिशें 15 अप्रैल से पहले: ट्राई

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) स्पेक्ट्रम नीलामी पर अपनी सिफारिशें 15 अप्रैल से पहले दे...

स्पेक्ट्रम नीलामी पर सिफारिशें 15 अप्रैल से पहले: ट्राई
Wed, 04 Apr 2012 06:14 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) स्पेक्ट्रम नीलामी पर अपनी सिफारिशें 15 अप्रैल से पहले दे देगा। ट्राई के चेयरमैन जे एस शर्मा ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि हम अपनी सिफारिशें 15 अप्रैल से पहले देने में सफल रहेंगे।

ये सिफारिशें स्पेक्ट्रम नीलामी की कई बातों को दिशा देंगी। मसलन स्पेक्ट्रम का आधार मूल्य क्या हो, बोली लगाने वाली कंपनी को कितना स्पेक्ट्रम आवंटित किया जाए।

यूनिफाइड लाइसेंसिंग व्यवस्था के बारे में ट्राई के चेयरमैन ने कहा कि इस पर सिफारिशें अगले सप्ताह तक दे दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक हम इस मुद्दे पर अपनी सिफारिशें दे देंगे। अपनी सिफारिशों में ट्राई द्वारा यूनिफाइड लाइसेंसों पर विस्तृत दिशानिर्देश दिए जा सकते हैं। ये लाइसेंस भविष्य में दूरसंचार कंपनियों को दिए जाने हैं और ये स्पेक्ट्रम से जुड़े नहीं होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें