फोटो गैलरी

Hindi Newsटीपू सुल्तान की पेंटिंग ब्रिटेन में होगी नीलाम

टीपू सुल्तान की पेंटिंग ब्रिटेन में होगी नीलाम

मल्लॉक्स नामक एक ब्रिटिश नीलामी घर सितम्बर के अंत में टीपू सुल्तान की एक पेंटिंग सहित कई भारतीय कलाकृतियों की नीलामी...

टीपू सुल्तान की पेंटिंग ब्रिटेन में होगी नीलाम
Wed, 05 Sep 2012 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

मल्लॉक्स नामक एक ब्रिटिश नीलामी घर सितम्बर के अंत में टीपू सुल्तान की एक पेंटिंग सहित कई भारतीय कलाकृतियों की नीलामी करेगा।

बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक बिक्री श्रोपशायर के लूडलो रेसकोर्स में 27 सितंबर को होगी।

मल्लॉक्स के विशेषज्ञ रिचर्ड वैस्ट-वुड ब्रुक्स ने कहा ''हम इस बिक्री के बारे में उत्साहित हैं क्योंकि हमारे पास भारत से सम्बधित बहुत सारी चीजें हैं।''

नीलामी गृह के अनुसार बिक्री का मुख्य आकर्षण टीपू सुल्तान की मृत्यु दिखाती 1828 की एक पेंटिंग है।

ब्रिटिश कलाकार लेफ्टिनेंट जेम्स हंटर द्वारा 18वीं सदी में बनाई गयी गावी गंगाधरेश्वर मंदिर की जलरंग पेंटिंग भी एक अन्य आकर्षण है।

अन्य प्रमुख चीजों में भारत संबधित ऐतिहासिक दस्तावेजों सहित महात्मा गांधी पर शुरूआती किताबें, पंजाब और सिखों से संबधित कलाकृतियां और भारतीय मिनिएचर पेंटिंग का संग्रह शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें