पुलिस मुख्यालय में आला पुलिस अधिकारियों की एक बैठक हुई। इस बैठक में आतंकी संगठन लस्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी के हजारीबाग में गिरफ्तार होने के मामले पर चर्चा भी हुई। साथ ही पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि अब उन्हें और काम करना होगा।
बैठक में नक्सलियों के विरुद्ध बड़े अभियान चलाने का निर्णय हुआ। इस बार पलामू, लातेहार, गढ़वा और गिरिडीह इलाके में अभियान चलेगा। इस अभियान में जिला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ और कोबरा के जवाब भी रहेंगे। अभियान चाईबासा के सारंडा में भी चलेगा। बैठक की अध्यक्षता डीजीपी जीएस रथ ने की। इस बैठक में सीआरपीएफ के आलाधिकारी और पुलिस मुख्यालय के अधिकारी भी उपस्थित थे।