फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स 43 अंक की बढ़त के साथ हुआ बंद

सेंसेक्स 43 अंक की बढ़त के साथ हुआ बंद

टाटा पावर, रिलायंस इंडस्ट्रीज और स्टेट बैंक जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 43 अंक बढ़कर बंद...

सेंसेक्स 43 अंक की बढ़त के साथ हुआ बंद
Tue, 04 Dec 2012 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा पावर, रिलायंस इंडस्ट्रीज और स्टेट बैंक जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 43 अंक बढ़कर बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में भी मजबूती का रुख था।

बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 19,373.94 अंक और 19,263.71 अंक के बीच घटने बढ़ने के बाद सेंसेक्स 42.80 अंक यानी 0.22 प्रतिशत ऊंचा रहकर 19,348.12 अंक पर बंद हुआ।

व्यापक आधार वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफटी भी 18.30 अंक यानी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 5,889.25 अंक पर बंद हुआ।

शेयर दलालों के अनुसार मीडिया में तेल मंत्रालय द्वारा केजी बेसिन में रिलायंस की निवेश योजना को मंजूरी मिलने की रिपोर्ट आने के बाद निवेशकों ने रिलायंस के शेयरों में खरीदारी की।

रिजर्व बैंक द्वारा जल्द ही ब्याज दरों में कटौती किए जाने की संभावना के बाद स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में खरीदारी बढ़ गई। टाटा पावर में भी चार प्रतिशत वृद्धि हो गई।

बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में 11 शेयरों में तेजी रही जबकि टीसीएस, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा और आईटीसी सहित 19 शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

बाजार भागीदारों ने संसद में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर चर्चा को देखते हुए फिलहाल बड़ी खरीदारी से दूर रहना बेहतर समझा। सबसे ज्यादा खरीदारी तेल और गैस क्षेत्र में रही उसके बाद रीएल्टी क्षेत्र में बढ़त दर्ज की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें