फोटो गैलरी

Hindi Newsश्रीलंकाई मीडिया की झूठी रिपोर्ट से नाराज है भारत

श्रीलंकाई मीडिया की झूठी रिपोर्ट से नाराज है भारत

तमिलनाडु स्थित कुडनकुलम परमाणु संयंत्र से किसी प्रकार के रेडियोधर्मी विकिरण लीक होने की खबरों को भारत ने बुधवार को पूर्णत: निराधार बताते हुए उन्हें खारिज...

श्रीलंकाई मीडिया की झूठी रिपोर्ट से नाराज है भारत
Wed, 06 Mar 2013 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

तमिलनाडु स्थित कुडनकुलम परमाणु संयंत्र से किसी प्रकार के रेडियोधर्मी विकिरण लीक होने की खबरों को भारत ने बुधवार को पूर्णत: निराधार बताते हुए उन्हें खारिज किया।

भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि यह बार-बार कहा जा रहा है कि ये रिपोर्ट पूरी तरह निराधार हैं और कुडनकुलम परमाणु विद्युत परियोजना से कोई रेडियोधर्मी विकिरण रिसाव नहीं हो रहा है।

बयान में कहा गया है कि कुडनकुलम परमाणु विद्युत परियोजना की पहली ईकाई शुरू होने के अंतिम चरण में है। उच्चायोग ने कहा है कि प्राथमिक ईंधन लोड करने का काम पूरा हो गया है और चालू करने से पहले होने वाले विभिन्न परीक्षण जारी हैं।

कहा गया है कि परमाणु उर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) परीक्षण प्रक्रिया और उसके परिणामों पर करीब से नजर रख रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें