फोटो गैलरी

Hindi Newsआईओए चुनाव अब पांच दिसंबर को होंगे

आईओए चुनाव अब पांच दिसंबर को होंगे

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के चुनाव 25 नवंबर की पूर्व निर्धारित तारीख के बजाय अब 10 दिन बाद पांच दिसंबर को कराए...

आईओए चुनाव अब पांच दिसंबर को होंगे
Wed, 21 Nov 2012 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के चुनाव 25 नवंबर की पूर्व निर्धारित तारीख के बजाय अब 10 दिन बाद पांच दिसंबर को कराए जाएंगे। चुनाव आयोग अध्यक्ष एसवाई कुरैशी के इस्तीफे के बाद चुनावों की तारीख आगे बढ़ाई गई।

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त कुरैशी के इस्तीफे से हुए नाटकीय घटनाक्रम के बाद चुनावों को स्थगित करने का फैसला किया गया। कुरैशी ने यह कहते हुए इस्तीफा दिया था कि आईओए ने सरकार की खेल संहिता के अंतर्गत चुनाव कराने की पूर्व प्रतिबद्धता के खिलाफ जाने का फैसला किया था।

आयोग के बचे हुए दो सदस्य निवार्चन अधिकारी न्यायमूर्ति वीके बाली (सेवानिवृत्त) और न्यायामूर्ति जेडी कपूर (सेवानिवृत्त) ने इसके बाद आयोग के नए अध्यक्ष की नियुक्ति तक नामांकन की छंटनी की प्रक्रिया स्थगित कर दी थी। आईओए ने इसके बाद तीन सदस्यीय चुनाव आयोग का पुनर्गठन करते हुए न्यायाधीश और राजस्थान उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश अनिल देव सिंह को नया अध्यक्ष नियुक्त किया।

इस नए गठित आयोग ने बैठक की जिसमें सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया और न्यायमूर्ति बाली ने चुनावों के तारीखों में बदलाव करने की घोषणा की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें