फोटो गैलरी

Hindi Newsदार्जिलिंग में बंद से जनजीवन प्रभावित

दार्जिलिंग में बंद से जनजीवन प्रभावित

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) द्वारा 12 घंटे के बंद का आह्वान करने की वजह से शुक्रवार को जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।जीजेएम की मांग है कि दार्जिलिंग गोरखा...

दार्जिलिंग में बंद से जनजीवन प्रभावित
Fri, 20 Nov 2009 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) द्वारा 12 घंटे के बंद का आह्वान करने की वजह से शुक्रवार को जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।जीजेएम की मांग है कि दार्जिलिंग गोरखा पर्वतीय परिषद (डीजीएचसी) के साथ अस्थायी तौर पर कार्यरत 6,000 से अधिक कर्मचारियों को स्थायी किया जाए। इसी मांग का लेकर उसने बंद का आह्वान किया है। जीजेएम के महासचिव रोशन गिरी ने आईएएनएस से कहा, ‘डीजीएचसी के साथ 6,274 कर्मचारी काम कर रहे हैं। राज्य सरकार ने इन कर्मचारियों को 17 नवंबर तक स्थायी करने का वादा किया था लेकिन अब तक कुछ भी नहीं किया गया।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें