फोटो गैलरी

Hindi Newsदवा पिलाए जाने के बाद भी हुआ पोलियो

दवा पिलाए जाने के बाद भी हुआ पोलियो

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पोलियो का एक मामला प्रकाश में आया है। मुख्य चिकित्साधिकारी प्रमोद कुमार के अनुसार पंचायत अदरी के फैजनगर निवासी नीलू खान की पुत्री सिफत के पोलियो ग्रस्त होने की जानकारी...

दवा पिलाए जाने के बाद भी हुआ पोलियो
Mon, 16 Nov 2009 08:48 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पोलियो का एक मामला प्रकाश में आया है। मुख्य चिकित्साधिकारी प्रमोद कुमार के अनुसार पंचायत अदरी के फैजनगर निवासी नीलू खान की पुत्री सिफत के पोलियो ग्रस्त होने की जानकारी मिली है। सिफत के पिता के मुताबिक बीएचयू के न्यूरोलाजिस्ट राजीव कुमार के द्वारा जारी प्रिस्कृप्शन और जांच रिपोर्ट उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को मुहैया करा दी है।उनकी पुत्री को पल्स पोलियो अभियान के दौरान स्वास्थ्य महकमे के द्वारा पिलाई जाने वाली दवाओं की हर खुराक पिलाई गई है। इसके बावजूद उसको पोलियो के होने की वजह समझ में नहीं आती है। इस पूरे मामले की जानकारी के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें