फोटो गैलरी

Hindi Newsजनजागरण अभियान चलाने का निर्णय

जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय

महंगाई पर रोक लगाने को लेकर 1974 जेपी आंदोलनकारी सम्पूर्ण क्रांति मोर्चा सहित कई संगठनों ने अभियान चलाने का निर्णय लिया है। सोमवार को मोर्चा की हुई बैठक में यह फैसला किया गया। इसकी अध्यक्षता आचार्य...

जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय
Mon, 09 Nov 2009 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें

महंगाई पर रोक लगाने को लेकर 1974 जेपी आंदोलनकारी सम्पूर्ण क्रांति मोर्चा सहित कई संगठनों ने अभियान चलाने का निर्णय लिया है। सोमवार को मोर्चा की हुई बैठक में यह फैसला किया गया। इसकी अध्यक्षता आचार्य नरेन्द्रदेव ने की। बैठक में तय हुआ कि जेपी आंदोलनकारियों को 10 हजार रुपये पेंशन देने और महंगाई पर रोक लगाने के लिए प्रखंड, जिला स्तर पर जनजागरण अभियान चलाएगा।इस मौके पर ब्रह्मदेव पटेल, परमेश्वर कुमार, सरयुग साव, सुरेश कुमार, कुंदन, प्रकाश मालाकार, अजय, विदेश्वर पासवान आदि मौजूद थे। धरना जारीपटना (सं.सू.)। एक सूत्री मांग को लेकर बिहार एवं झारखंड के भू-अर्जन एवं पुनर्वास के सैकड़ाें छंटनीग्रस्त कर्मचारियों का धरना सोमवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों का कहना है कि 15 से 20 वर्ष तक नौकरी करने के बाद हटाना बिल्कुल गलत है।धरना के 35 दिन पूरे होने के बाद भी सरकार का कोई प्रतिनिधि मिलने नहीं आया है। छंटनीग्रस्त समिति के अध्यक्ष सिजय शर्मा ने कहा कि एक साथ 275 कर्मियों को सेवा से हटा दिया जाना समझ से पड़े है। इस मौके पर संजीव कुमार, दिनेश कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, योगेन्द्र, अजय कुमार सिन्हा, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें