फोटो गैलरी

Hindi Newsअनुकम्पा नियुक्ति अदालत का आयोजन

अनुकम्पा नियुक्ति अदालत का आयोजन

पूर्व मध्य रेल द्वारा सेवा काल के दौरान असामयिक मृत्यु के शिकार, लंबी अवधि से लापता तथा रेलवे की सभी श्रेणियों के लिए पूर्णतया अयोग्य करार दिए गए रेलकर्मियों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर...

अनुकम्पा नियुक्ति अदालत का आयोजन
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 09 Nov 2009 11:13 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व मध्य रेल द्वारा सेवा काल के दौरान असामयिक मृत्यु के शिकार, लंबी अवधि से लापता तथा रेलवे की सभी श्रेणियों के लिए पूर्णतया अयोग्य करार दिए गए रेलकर्मियों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति तथा संबंधित मामलों पर सुनवाई के लिए 10 नवंबर को अनुकम्पा नियुक्ति अदालत का आयोजन किया गया है। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में अदालत की अध्यक्षता अपर महाप्रबंधक वरुण भरथुआर करेंगे। मंडल कार्यालयों में इस अदालत की अध्यक्षता अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा कारखानों में मुख्य कारखाना प्रबंधक करेंगे। अनुकम्पा नियुक्ति अदालत 2009 में अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति से संबंधित 124 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें सबसे अधिक 38 आवेदन धनबाद मंडल में मिले हैं। इसके अलावा पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में 19, सोनपुर मंडल में आठ, समस्तीपुर मंडल में 20, दानापुर मंडल में19, मुगलसराय मंडल में 12, समस्तीपुर कारखाना में पांच और प्लांट डिपो मुगलसराय में तीन आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी आवेदनों पर पूर्व मध्य रेल द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें