फोटो गैलरी

Hindi Newsअगले महीने से केंद्रीय विद्यालयों में बढ़ेगी फीस

अगले महीने से केंद्रीय विद्यालयों में बढ़ेगी फीस

केंद्रीय विद्यालयों में फीस बढ़ोतरी को अंतिम रूप दे दिया गया है। अगले महीने से इन स्कूलों के छात्रों को बढ़ी हुई फीस जमा करानी होगी। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इस संदर्भ में विद्यालयों को निर्देश...

अगले महीने से केंद्रीय विद्यालयों में बढ़ेगी फीस
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 20 Mar 2013 11:29 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय विद्यालयों में फीस बढ़ोतरी को अंतिम रूप दे दिया गया है। अगले महीने से इन स्कूलों के छात्रों को बढ़ी हुई फीस जमा करानी होगी। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इस संदर्भ में विद्यालयों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

केंद्रीय विद्यालय संगठन की सूचना के अनुसार पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को विद्यालय विकास निधि (वीवीएन) की मद में 240 रुपये की बजाए अब 500 रुपये प्रतिमाह चुकाने होंगे। जबकि कंप्यूटर फीस की 50 रुपये प्रतिमाह की बजाय 100 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है। ऐसे में उन्हें अब प्रतिमाह 600 रुपये फीस जमा करानी होगी। आठवीं तक के बच्चों पर शिक्षण शुल्क नहीं लगता है। नौंवी-10वीं के छात्रों को 500 रुपये वीवीएन, 200 रुपये शिक्षण शुल्क एवं 100 रुपये कंप्यूटर फीस देनी होगी। छात्राओं के लिए भी फीस यही रहेगी, बस उनसे शिक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा।

जेब पर बोझ
आठवीं कक्षा के बच्चों को 240 के बजाए देने होंगे 600 रुपये
नौवीं-10वीं के छात्रों को 800 व छात्राओं को 600 रुपये भरने होंगे
11वीं-12वीं के छात्रों को 1050 और छात्राओं को 650 देने होंगे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें