फोटो गैलरी

Hindi Newsधौनी, विराट और अश्विन की लंबी छलांग

धौनी, विराट और अश्विन की लंबी छलांग

महेंद्र सिंह धौनी, युवा बल्लेबाज विराट कोहली और अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में पहले टेस्ट में भारत की आठ विकेट की शानदार जीत में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लंबी...

धौनी, विराट और अश्विन की लंबी छलांग
Tue, 26 Feb 2013 04:19 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, युवा बल्लेबाज विराट कोहली और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में पहले टेस्ट में भारत की आठ विकेट की शानदार जीत में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।
 
धौनी ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए चेन्नई में 224 रन बनाए जबकि विराट ने 107 रन की पारी खेली। अश्विन ने पहली पारी में 103 रन पर सात विकेट और दूसरी पारी में 95 रन पर पांच विकेट सहित कुल 198 रन देकर 12 विकेट अपने नाम किए। धौनी को मैन ऑफ द मैच भी घोषित किया गया।
 
अपने पहले दोहरे शतक से धौनी ने 15 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए 36वें स्थान से अब 21वां स्थान हासिल कर लिया है। धौनी के अब 646 रेटिंग अंक हैं और वह फरवरी 2010 की अपनी 662 की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के नजदीक पहुंच गए हैं।
 
भारत की पहली पारी के शतकधारी विराट ने दस स्थान की छलांग लगाई है और वह अब 35वें से 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट के 628 रेटिंग अंक हैं जो उनकी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हैं। ऑफ स्पिनर अश्विन को मैच में 12 विकेट लेने का फायदा नौ स्थान की छलांग के साथ मिला है। अश्विन अब 20वें से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

भारत की पहली पारी में 81 रन और दूसरी पारी में नाबाद 13 रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर तीन स्थान के सुधार के साथ 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं। चेतेश्वर पुजारा एक स्थान के सुधार के साथ 23वें नंबर पर आ गए हैं। लेकिन दोनों पारियों में दो और 19 रन बनाने वाले ओपनर वीरेंद्र सहवाग को इस खराब प्रदर्शन का खामियाजा सात स्थान की गिरावट के साथ चुकाना पड़ा। सहवाग अब 22वें से 29 वें स्थान पर गिर गए हैं।
 
बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला 903 रेटिंग अंकों के साथ चोटी पर बरकरार हैं। अमला की यह सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हैं। चेन्नई में पहली पारी में शतक जमाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल तीसरे और दक्षिण अफ्रीका के ए बी डीविलियर्स संयुक्त तीसरे तथा श्रीलंका के कुमार संगकारा पांचवें स्थान पर हैं।
 
चेन्नई में पहले टेस्ट से बाहर रहे लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा आठवें स्थान के साथ अब भी सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाज हैं। टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जहीर खान एक स्थान गिरकर 16वें, चेन्नई में अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह एक स्थान गिरकर 26वें और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा दो स्थान गिरकर 34वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा गेंदबाजों में 63वें नंबर पर हैं।
 
दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन 905 रेटिंग अंकों के साथ अपने शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के ही वेनरेन फिलेंडर 890 की अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंच गए हैं। फिलेंडर का भी दूसरा स्थान कायम है। पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल तीसरे, श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरत चौथे और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल पांचवें स्थान पर कायम हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें