फोटो गैलरी

Hindi Newsआईपीयू में सीखिए शिक्षा संस्थानों के प्रबंधन का गुर

आईपीयू में सीखिए शिक्षा संस्थानों के प्रबंधन का गुर

अब आप किसी स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढ़ाते हुए इन संस्थानों के प्रबंधन का गुर सीख सकते...

आईपीयू में सीखिए शिक्षा संस्थानों के प्रबंधन का गुर
Thu, 07 Feb 2013 10:28 AM
ऐप पर पढ़ें

अब आप किसी स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढ़ाते हुए इन संस्थानों के प्रबंधन का गुर सीख सकते हैं। गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) में शैक्षणिक सत्र 2013-14 से पीजी डिप्लोमा इन एजुकेशनल लीडरशिप एंड मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी। यह कोर्स वीकेंड के तहत चलाया जाएगा।

एक साल के पीजी डिप्लोमा इन एजुकेशनल लीडरशिप एंड मैनेजमेंट कोर्स में शिक्षा क्षेत्र में वित्त, प्रबंधन के अलावा एक संस्थान को बेहतर ढंग से चलाने के तरीके भी शामिल हैं। इसको लेकर खास तरह के प्रोग्राम तैयार किए गए हैं। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता का कहना है कि शैक्षणिक संस्थानों में देखा जाता है कि शिक्षक के अंदर बेहतर शिक्षण का गुण होने के बाद भी संस्थान को प्रभावी ढंग से नहीं चला पाते हैं। वे प्रबंधन और नेतृत्व की क्षमता में काफी पीछे रह जाते हैं। पढा़ने की कौशलता के साथ कुशल प्रशासन की जरूरत होती है। इसको ध्यान में रखते हुए इस तरह के कोर्स शुरू किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें