फोटो गैलरी

Hindi Newsमानवाधिकार आयोग करेगा शिक्षिकाओं के आरोपों की जांच

मानवाधिकार आयोग करेगा शिक्षिकाओं के आरोपों की जांच

पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग (डब्ल्यूबीएचआरसी) ने कोलकाता के एक कॉलेज की शिक्षिकाओं के साथ हुए मारपीट के मामले के जांच के आदेश दिए...

मानवाधिकार आयोग करेगा शिक्षिकाओं के आरोपों की जांच
Wed, 06 Feb 2013 11:27 AM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग (डब्ल्यूबीएचआरसी) ने कोलकाता के एक कॉलेज की शिक्षिकाओं के साथ हुए मारपीट के  मामले के जांच के आदेश दिए हैं।

आयोग ने 'मिली अल-अमीन महिला कॉलेज' की तीन शिक्षिकाओं की याचिका के जवाब में यह आदेश दिया है। कॉलेज परिसर में सोमवार को हुई हिंसा में इन तीनों की संलिप्तता के संदेह में इन्हें निलम्बित कर दिया गया है।

याचिकाकर्ता बैशाखी बनर्जी का कहना है कि उन्हें और उनकी दो अन्य सहकर्मियों को गैरकानूनी तरीके से निलम्बित कर उनके कॉलेज में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि बनर्जी की याचिका के आधार पर आयोग ने इसकी जांच इकाई के पुलिस महानिदेशक को इस मामले की जांच रिपोर्ट दो सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें