फोटो गैलरी

Hindi Newsअल्जीरियाः 23 की मौत के साथ बंधक संकट खत्म

अल्जीरियाः 23 की मौत के साथ बंधक संकट खत्म

अल्जीरिया में सैनिकों ने बंधक संकट को खत्म करने के लिये एक गैस संयंत्र पर हमला किया, जिसमें 23 विदेशी एवं अल्जीरियाई नागरिकों की मौत हो...

अल्जीरियाः 23 की मौत के साथ बंधक संकट खत्म
Sun, 20 Jan 2013 10:34 AM
ऐप पर पढ़ें

अल्जीरिया में सैनिकों ने बंधक संकट को खत्म करने के लिये एक गैस संयंत्र पर हमला किया, जिसमें 23 विदेशी एवं अल्जीरियाई नागरिकों की मौत हो गयी।

इनमें से सात बंधकों की हत्या उन्हें बंधक बनाकर रखने वाले अलकायदा से जुड़े इस्लामी अपहर्ताओं ने की। इनका नेतृत्व मोखातर बेलमोखतार नाम का अलकायदा का पूर्व कमांडर कर रहा था।

गृह मंत्रालय ने कहा कि इस घेराबंदी वाले अभियान के दौरान 21 बंधकों की मौत हो गयी। यह बंधक संकट बुधवार को शुरू हुआ जब इन बंदूकधारियों ने सहारा रेगिस्तान स्थित इस गैस संयंत्र पर हमला किया। अपहर्ताओं ने यहां हमला करने से पहले बस में दो लोगों की हत्या कर दी थी।

मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान 32 अपहर्ता भी मारे गये और विशेष बलों ने अल्जीरिया के 685 कामगारों एवं 107 विदेशी नागरिकों को मुक्त कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें