फोटो गैलरी

Hindi Newsपाकिस्तान ने ट्रकों की आवाजाही रोकी

पाकिस्तान ने ट्रकों की आवाजाही रोकी

जम्मू-कश्मीर सीमा पर तनाव का हवाला देते हुए पाकिस्तानी अधिकारियों ने गुरुवार को सामान लदे भारतीय ट्रकों को पाकिस्तान में घुसने से रोक...

पाकिस्तान ने ट्रकों की आवाजाही रोकी
Thu, 10 Jan 2013 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर सीमा पर तनाव का हवाला देते हुए पाकिस्तानी अधिकारियों ने गुरुवार को सामान लदे भारतीय ट्रकों को पाकिस्तान में घुसने से रोक दिया।

क्रास एलओसी (नियंत्रण रेखा के पार) व्यापार संघ के अध्यक्ष पवन आनंद ने आईएएनएस को बताया कि पुंछ जिले में सीमा पर करीब 50 ट्रक रुके हुए हैं।

आनंद ने कहा कि ट्रक एलओसी पर स्थित पाकिस्तानी द्वार पर पहुंचे, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों ने द्वार नहीं खोला। उन्होंने कहा कि वातावरण सहयोगात्मक होने तक द्वार नहीं खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से भी कोई ट्रक नहीं आया है।

भारत की ओर से अपने जवानों की हत्या करने के बाद सिर काट देने का आरोप पाकिस्तानी सैनिकों पर लगाने के बाद एलओसी पर तनाव बढ़ गया है। इसके बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है। पाकिस्तान ने भी भारतीय सैनिकों पर उसके दो सैनिकों की हत्या करने का आरोप मढा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें