फोटो गैलरी

Hindi Newsगंभीर के 4000 टेस्ट रन पूरे

गंभीर के 4000 टेस्ट रन पूरे

टीम इंडिया के धुरंधर ओपनर गौतम गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के 12वें बल्लेबाज...

गंभीर के 4000 टेस्ट रन पूरे
Fri, 14 Dec 2012 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के धुरंधर ओपनर गौतम गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के 12वें बल्लेबाज हैं।
 
दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाज गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां चल रहे चौथे एवं अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत की पहली पारी में अपना 16वां रन बनाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए। गंभीर अपने 54वें टेस्ट में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं।
 
गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2004 में अपना टेस्ट करियर शुरू किया था। नागपुर टेस्ट से पहले उनके खाते में 53 टेस्टों में 44.26 के औसत से 3984 रन दर्ज थे जिसमें नौ शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। गंभीर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 206 रन है जो उन्होंने अक्टूबर 2008 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
 
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में गंभीर से आगे मोहिन्दर अमरनाथ (4378), कपिलदेव (5248), गुंडप्पा विश्वनाथ (6080), मोहम्मद अजहरूद्दीन (6215), दिलीप वेंगसरकर (6868), सौरभ गांगुली (7212), वीरेन्द्र सहवाग (8476), वी वी एस लक्ष्मण (8781), सुनील गावस्कर (10122), राहुल द्रविड (13265) और सचिन तेंदुलकर (15643) हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें