फोटो गैलरी

Hindi Newsओडिशा में सामने आए डेंगू के 1,520 मामले

ओडिशा में सामने आए डेंगू के 1,520 मामले

ओडिशा में बुधवार को डेंगू के एक और मामले की पुष्टि हुई। इस तरह राज्य में अब तक 1,520 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। डेंगू से यहां इस साल अब तक छह मौतें हो चुकी...

ओडिशा में सामने आए डेंगू के 1,520 मामले
Wed, 24 Oct 2012 11:16 AM
ऐप पर पढ़ें

ओडिशा में बुधवार को डेंगू के एक और मामले की पुष्टि हुई। इस तरह राज्य में अब तक 1,520 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। डेंगू से यहां इस साल अब तक छह मौतें हो चुकी हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक एम.एम. प्रधान ने बताया कि खोर्दा जिले के एक आदमी में मंगलवार को डेंगू की पुष्टि हुई। इस तरह राज्य में अब तक सामने आए डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 1,520 हो गई है।

इस साल यहां इस बीमारी से अब तक छह मौतें हुई हैं। प्रधान ने बताया कि मरने वालों में एक चिकित्सा छात्र भी शामिल है, जिसकी पिछले सप्ताह भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रधान ने बताया कि मंगलवार को जहां एक ही मामला सामने आया, वहीं इससे एक दिन पहले डेंगू के 15 नए मामले सामने आए।

बीते साल इस बीमारी से कम से कम 33 लोग मारे गए थे, इनमें से ज्यादातर मौतें तलचर में हुई थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें