फोटो गैलरी

Hindi Newsमस्जिद किसी भी कीमत पर बनने नहीं दूंगी: उमा भारती

मस्जिद किसी भी कीमत पर बनने नहीं दूंगी: उमा भारती

उमा भारती ने बुधवार को सूबे के कासगंज में साफतौर पर कहा कि रामजन्म भूमि और उसके आसपास के स्थान पर बाबर के नाम पर मस्जिद किसी भी सूरत में नहीं बनने...

मस्जिद किसी भी कीमत पर बनने नहीं दूंगी: उमा भारती
Wed, 17 Oct 2012 07:59 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगा समग्र यात्रा पर निकलीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय नेता उमा भारती ने बुधवार को सूबे के कासगंज में साफतौर पर कहा कि रामजन्म भूमि और उसके आसपास के स्थान पर बाबर के नाम पर मस्जिद किसी भी सूरत में नहीं बनने दूंगी।

अयोध्या में रामजन्म भूमि के पास बाबर के नाम से मस्जिद बनाए जाने के प्रदेश सरकार के प्रयासों की आलोचना करते हुए उमा ने खुले शब्दों में चेतावनी दी कि रामजन्म भूमि स्थान या उसके परिसर के आसपास कहीं भी मस्जिद नहीं बनने दी जाएगी।

गंगा समग्र यात्रा पर निकली उमा ने यह बातें कासगंज में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।

उमा ने कहा, ''कुछ लोगों के लिए रामजन्मभूमि आंदोलन राजनैतिक रूप से भले ही असफल हो गया हो लेकिन मेरी नजर में वह पूरी तरह से सफल आंदोलन है।''

राज्य सरकार पर तीखे हमले करते हुए उमा ने कहा, ''मेरे जीवन में तीन पड़ाव आए। रामजन्मभूमि आंदोलन जिसे मैं पूरी तरह से सफल मानती हूं। तिरंगा आंदोलन, जिसमें मैंने तिरंगे की शान की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री के पद को छोड़ने का फैसला करने में एक मिनट की भी देर नहीं की। यदि मैं चाहती तो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बनी रह सकती थी।''

उमा ने कहा कि गंगा समग्र यात्रा उनके जीवन का तीसरा पड़ाव है, जहां सभी धमरे के लोग गैर राजनीतिक रूप से जुड़कर उनकी हौसला आफजाई कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें