फोटो गैलरी

Hindi Newsअंपायरिंग स्टिंग मामले में आईसीसी जांच का इंतजार करेगा बीसीसीआई

अंपायरिंग स्टिंग मामले में आईसीसी जांच का इंतजार करेगा बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह अंपायरों पर किए गए टेलीविजन स्टिंग आपरेशन में आईसीसी की जांच का इंतजार...

अंपायरिंग स्टिंग मामले में आईसीसी जांच का इंतजार करेगा बीसीसीआई
Tue, 09 Oct 2012 09:07 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह अंपायरों पर किए गए टेलीविजन स्टिंग आपरेशन में आईसीसी की जांच का इंतजार करेगा। इस स्टिंप आपरेशन में अंपायरों को धन के लिए कथित तौर पर टी20 मैच फिक्स करते हुए दिखाया गया है।

इंडिया टीवी के अंपायरों को मैच फिक्स करते हुए दिखाए जाने के एक दिन बाद बीसीसीआई ने कहा कि इसमें कोई भारतीय अंपायर संलिप्त नहीं है और इसलिए वह जांच पूरी होने का इंतजार करेगा। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा कि आईसीसी को इस पर फैसला करना है। वे (आईसीसी) उचित कार्रवाई करेंगे। जहां तक हमारा सवाल है तो हम जो उचित समझेंगे वैसी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा काम खेल को पाक साफ रखना है। जब भी इस तरह के मामले आये तब बीसीसीआई ने तुरत और कड़ी कार्रवाई की।

इस बीच इंडिया टीवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को उसकी जांच के लिए जल्द ही वीडियो सौंप देगा। चैनल ने वीडियो क्लिप्स दिखाई जिन्हें उनके अंडरकवर रिपोर्टर ने बनाया है। इन क्लिप्स में अंपायरों को कथित तौर पर पैसे के लिए निश्चित फैसले देने के लिए हामी भरते हुए दिखाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें