फोटो गैलरी

Hindi Newsगंभीर के 5000 रन, धौनी भी नये मुकाम पर

गंभीर के 5000 रन, धौनी भी नये मुकाम पर

ओपनर गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवें मैच में 11वां रन पूरा करते ही वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे किए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले नौवें भारतीय बल्लेबाज...

गंभीर के 5000 रन, धौनी भी नये मुकाम पर
Sat, 04 Aug 2012 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

ओपनर गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवें मैच में 11वां रन पूरा करते ही वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे किए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले नौवें भारतीय बल्लेबाज हैं। गंभीर ने 135वीं पारी में 5000 रन पूरे किए और इस तरह से भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने के रिकार्ड में वह अब कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। सौरव गांगुली ने 126 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। विश्व रिकार्ड वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स (114 पारी) के नाम दर्ज है।

भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर, गांगुली, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, धौनी और अजय जडेजा ने वनडे में 5000 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच कप्तान धौनी भी श्रीलंका के खिलाफ 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 17वां रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की। श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक रन सचिन तेंदुलकर (3113) के नाम पर दर्ज हैं। तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान के बाद धौनी छठे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में 2000 से अधिक रन बनाए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें