फोटो गैलरी

Hindi Newsमनमोहन सिंह ने की सुषमा स्वराज से बातचीत

मनमोहन सिंह ने की सुषमा स्वराज से बातचीत

संप्रग की ओर से प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से बातचीत कर भाजपा का समर्थन...

मनमोहन सिंह ने की सुषमा स्वराज से बातचीत
Fri, 15 Jun 2012 05:53 PM
ऐप पर पढ़ें

संप्रग की ओर से प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने के ऐलान के कुछ ही समय बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से बातचीत कर भाजपा का समर्थन मांगा।

सुषमा के करीबी सूत्रों ने बताया कि सिंह ने उन्हें सूचित किया है कि संप्रग ने मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। उन्होंने सुषमा से भाजपा और राजग का समर्थन मांगा।

भाजपा के एक नेता ने बताया कि सुषमा ने मनमोहन से कहा कि वह निश्चित तौर पर उनका संदेश राजग की अगली बैठक में बताएंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से यह भी कहा कि राजग जो भी फैसला करेगा, वह उससे उन्हें अवगत कराएंगी।

संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गठबंधन के नेताओं की बैठक में मुखर्जी की उम्मीदवारी का ऐलान किया। तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर बाकी सभी संप्रग घटक दलों ने मुखर्जी के नाम का समर्थन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें