फोटो गैलरी

Hindi Newsबाजार के पांच सुपरस्टार

बाजार के पांच सुपरस्टार

इन दिनों गुलाबी, हल्का हरा, सफेद, पीला, हल्का नीला, नारंगी.. और भी ना जाने कितने ठंडक का एहसास कराने वाले कलर्स के पिंट्रेड शेड्स से लैस दिख रहे हैं दिल्ली के युवा। कौन-कौन से फैशन की सबसे ज्यादा...

बाजार के पांच सुपरस्टार
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 25 May 2012 01:54 PM
ऐप पर पढ़ें

इन दिनों गुलाबी, हल्का हरा, सफेद, पीला, हल्का नीला, नारंगी.. और भी ना जाने कितने ठंडक का एहसास कराने वाले कलर्स के पिंट्रेड शेड्स से लैस दिख रहे हैं दिल्ली के युवा। कौन-कौन से फैशन की सबसे ज्यादा डिमांड है युवाओं के बीच, बता रही हैं सुषमा कुमारी

पानधोती, अफगानी हैरम या स्कर्ट्स
कॉलेज गर्ल्स के बीच इन दिनों स्टाइलिश पानधोती और फैशनेबल अफगानी हैरम का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। इन्हें वे स्टाइलिश शॉर्ट या लॉन्ग कुर्ती के साथ मैच करके पहन रही हैं। अफगानी हैरम में सामने की ओर डिजाइन की गई पॉकेट खासतौर से गल्र्स के बीच फेमस हो रही है। हमेशा से पॉपुलर लॉन्ग व शॉर्ट स्कर्ट्स आज भी कॉलेज गर्ल्स को अपने रंग, डिजाइन और क्वालिटी से लुभाती दिख रही हैं। हालांकि इनमें रैपर स्कर्ट्स का नया फैशन दिख रहा है। फुल लैग कवर किए रहने की वजह से भी इस तेज धूप में कॉलेज गल्र्स के बीच इनका जलवा कुछ ज्यादा ही नजर आ रहा है। फिर इनकी कीमत भी महज 100 से 200 रुपये तक है।

कूल-कूल कलर्स
नॉर्थ कैंपस के करोड़ीमल कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स कर रहीं सेकेंड ईयर की स्टूडेंट कोमिका कहती हैं, ‘कोई फर्क नहीं पड़ता कि मौसम गर्म है या सर्द। हमेशा स्टाइलिश, फैशनेबल और कूल दिखने का मेरा अंदाज हमेशा ही हिट होता है। गर्मी से बचने के लिए मैंने अपने वार्डरोब को पूरी तरह से बदल दिया है। उसमें सफेद, पीले, नारंगी, गुलाबी, हल्के नीले और हल्के हरे जैसे सभी कूल कलर्स की ड्रेसेज मौजूद हैं। ये रंग तेज धूप में भी मुझे ठंडक का एहसास कराते हैं।’

साउथ कैंपस स्थित वेंकटेश्वर कॉलेज के इंग्लिश ऑनर्स, थर्ड ईयर स्टूडेंट अनिमेष कहते हैं, ‘ऐसा नहीं है कि कूल कलर्स सिर्फ लड़कियां ही पहन सकती हैं। गर्मी के दिनों में मैं भी ऐसे रंगों के कपड़े ही पहनना पसंद करता हूं। बस, कपड़ा कॉटन का हो, इसका खास ख्याल रखता हूं। इससे आंखों को आराम मिलता है और स्टाइलिश व फैशनेबल दिखने के साथ ही मार्केट से अपडेट भी दिखते हैं।’

खूबसूरत फ्लावर प्रिंट्स
राजधानी कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स कर रहीं वेदिका कहती हैं, ‘गर्मी में बॉडी के साथ-साथ आंखों को भी कूलिंग इफेक्ट देने के लिए खासतौर से मैं व्हाइट कलर के टॉप या कुर्ती पहनती हूं। हां, प्लेन के बजाय मैं फ्लावर प्रिंट्स वाली ड्रेस को प्राथमिकता देती हूं। यकीन मानिए, इससे गर्मी में भी मैं खुद को कूल-कूल महसूस करती हूं। इस तरह मेरे स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने में भी रुकावट नहीं आती।’

डिजाइनर सोनिया कहती हैं, ‘इन ड्रेसों के हिट होने का सबसे बड़ा कारण है हर मार्केट और रेंज में इनका उपलब्ध होना, लेकिन अगर इसके साथ कुछ अलग जैसे कि एक्वा ग्रीन, एक्वा ब्ल्यू कलर का यूज किया जाए तो स्टाइल में कहीं ज्यादा निखार आ सकता है।’

स्टोल व कैप
गर्मी के दिनों में सूर्य की तेज किरणों से बचाने में स्टोल व कैप भी कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच अलग-अलग रंग, डिजाइन व स्टाइल में नजर आ रहे हैं। कॉलेज गर्ल्स खुद को धूप से बचाने के लिए अपनी ड्रेस से मेल खाते स्टोल्स कैरी कर रही हैं, वहीं ब्वॉयज को अलग-अलग तरह के कैप के साथ देखा जा रहा है। कॉटन के पिंट्रेड स्टोल्स से कॉलेज गर्ल्स अपना सिर और चेहरा अच्छी तरह से कवर कर लेती हैं, तो अलग-अलग ब्रांड्स व स्टाइल के कैप कॉलेज ब्वॉयज को भी तेज धूप से बचाने के साथ स्टाइल में रहने में मदद करते हैं।

कुर्ते और कुर्तियां
गर्मी आते ही मार्केट में जहां फुल स्लीव्स कुर्ते व कुर्तियां छाई हुई नजर आती हैं, वैसे ही कॉलेज फैशन भी इससे अछूता नहीं दिखता। यूथ के बीच इसका फैशन हमेशा से ही हॉट सीजन में हॉट रहा है। हालांकि इसका इफेक्ट कूल होता है। लूज फिटिंग कुर्ते या कुर्तियां फैशनेबल तो होती ही हैं, साथ ही गर्मी के दिनों में ये शरीर और त्वचा को सूट करें, इसका ध्यान रखकर तैयार की गई होती हैं। यानी गर्मी में हेल्थ के लिहाज से भी इसको ज्यादा पसंद किया जाता है। युवाओं के बीच यह आराम और स्टाइल के लिए सबसे ज्यादा हिट है।

टॉप या टी शर्ट्स
गर्मी में दिल्ली के युवाओं के बीच पहला सबसे हिट व फैशनेबल ड्रेस जो दिखता है, वह है लड़कियों के बीच टॉप और लड़कों के बीच टी शर्ट्स। इनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रेडीमेड मार्केट्स से लेकर बड़े मॉल्स तक हर जगह ये बड़ी ही आसानी से उपलब्ध हैं। इनमें कलर्स, डिजाइन, प्रिंट्स वगैरह सब कुछ स्टाइलिश और फैशनेबल होते हैं। रेंज इतनी ज्यादा कि ज्यादातर छात्र-छात्राएं इन्हें ही पहनना पसंद करते हैं। इसके बावजूद मुश्किल से ही उनके प्रिंट्स आपस में क्लैश करते हैं। गर्मी को ध्यान में रखकर फुल स्लीव्स टॉप या टी शर्ट्स भी खूब पहने जाते हैं। कॉटन या लाइक्रा के ये टॉप या टी शर्ट्स 100 से 1000 रुपये तक में मिल जाते हैं। यह भी इनके हिट होने की मुख्य वजह है।

एवरग्रीन जींस
यूथ के बीच जींस हमेशा से ही पसंद की जाती रही है। छात्र हों या छात्राएं, सभी इसके दीवाने नजर आते हैं। नॉन-ब्रांडेड से लेकर ब्रांडेड तक, स्टाइल, फैशन, आराम, पसंद और कीमत को ध्यान में रखकर ही कॉलेज स्टूडेंट्स इन्हें सबसे ज्यादा खरीदते व पहनते हैं। जींस की पॉपुलैरिटी की एक खास वजह यह है कि इसे वे टी-शर्ट या टॉप, शर्ट, कुर्ते, लॉन्ग या शॉर्ट कुर्तियों वगैरह किसी के भी साथ पहनकर स्टाइलिश दिख सकते हैं। छात्रों के बीच इसकी एक और खास वजह यह भी है कि जींस को उन्हें बार-बार या जल्दी-जल्दी धोने या प्रेस करने का झंझट नहीं रह जाता, जिससे यह एवरग्रीन कहलाती है।

युवाओं के बीच फ्यूजन वियर के साथ ही इंडो-वेस्टर्न पहनावे को लेकर सबसे ज्यादा क्रेज है। लाइक्रा के साथ ही निओनिक कलर्स का तालमेल बेहतर फैशन को सामने लाता है।
निकेत मिश्र, फैशन डिजाइनर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें