फोटो गैलरी

Hindi Newsसलवार सूट जो उभारे आपकी खूबसूरती!

सलवार सूट जो उभारे आपकी खूबसूरती!

अपने शरीर के शेप के अनुरूप परफेक्ट सलवार सूट चुनना भी किसी कला से कम नहीं है। कौन-से स्टाइल का सलवार सूट आप पर पूरी तरह से फबेगा, बता रही हैं शाश्वती फैशन ट्रेंड को अपनाना अमूमन हमें पसंद तो आता है,...

सलवार सूट जो उभारे आपकी खूबसूरती!
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 24 May 2012 12:30 PM
ऐप पर पढ़ें

अपने शरीर के शेप के अनुरूप परफेक्ट सलवार सूट चुनना भी किसी कला से कम नहीं है। कौन-से स्टाइल का सलवार सूट आप पर पूरी तरह से फबेगा, बता रही हैं शाश्वती

फैशन ट्रेंड को अपनाना अमूमन हमें पसंद तो आता है, पर समस्या यह है कि जरूरी नहीं जो फैशन में हो, वो हमारे ऊपर अच्छा भी दिखे। पर एथनिक वियर या पारंपरिक भारतीय कपड़ों के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं है। आप पतली हैं, मोटी हैं, लंबी हैं या फिर आपकी लंबाई कम है..पारंपरिक कपड़ों में खूबसूरत दिखने के लिए आपको बस अपने बॉडी टाइप के अनुरूप कपड़ों का चुनाव करना होगा।

पूरी तरह से फिट महिलाओं के लिए हर महिला फिट शरीर की ख्वाहिश रखने की बात जरूर स्वीकारेंगी।

क्या पहनें, क्या नहीं
ऐसा कुर्ता पहनें, जिसकी फिटिंग अच्छी हो।
अच्छी फिटिंग वाली टय़ूनिक या फिर पारंपरिक कुर्ती भी आप पर अच्छी लगेगी।
ऐसे रंगों का चुनाव करें, जो आपकी रंगत के अनुरूप हो।
40 और 50 के दशक वाले रेट्रो स्टाइल के सलवार सूट पहनें। ये आपकी बॉडी शेप पर अच्छे दिखेंगे।

ऐसी महिलाओं के बॉडी शेप में किसी तरह का कर्व्स नजर नहीं आता। अपने लिए ऐसा सलवार सूट चुनें, जिससे आपके शरीर के कर्व्स का आभास हो।

क्या पहनें, क्या नहीं
गहरे और चौड़े गले वाले कुर्ते या फिर टय़ूनिक।
टाइट कुर्ते से हमेशा दूर रहे, वहीं बिल्कुल ढीला सलवार सूट भी न पहनें।

पियर शेप वाली महिलाओं के लिए
भारतीय महिलाओं के बॉडी का शेप अमूमन पियर शेप वाला ही होता है। अगर आपका कूल्हा बड़ा और जांघें मोटी हैं तो आप खुद को इस श्रेणी में रख सकती हैं। अपने लिए ऐसा सलवार सूट चुनें, जिसमें आपकी पतली कमर पर लोगों का ध्यान ज्यादा जाए।

क्या पहनें, क्या नहीं
कॉलर वाला कुर्ता या फिर कोई ऐसा कुर्ता जिसमें गले और कमर के पास ढेर सारी कसीदाकरी या कोई और वर्क किया हो।
फिटिंग वाला पर साथ ही घेरदार कुर्ता जैसे अनारकली या टय़ूनिक आदि।
पेस्टल रंग वाले कुर्ते के साथ गहरे रंग का पायजामा या फिर सलवार।
पटियाला या ढीली फिटिंग वाले सलवार पहन सकती हैं।
टाइट फिटिंग वाले फैब्रिक या टाइट फिटिंग वाले लोअर न पहनें।
कुर्ते का आकार हमेशा लंबा रखें, इससे आप लंबी और दुबली दिखेंगी।

एप्पल शेप वाली महिलाओं के लिए
अगर आपके पेट और कमर दोनों का आकार बड़ा है तो अपने लिए ऐसा सलवार सूट चुनें, जिसे पहनने पर इन दो हिस्सों पर लोगों का ध्यान सबसे कम जाए।

क्या पहनें, क्या नहीं
ए लाइन कट वाले कुर्ते पहनें, पर ध्यान रहे कि उस पर प्लेट्स आदि न हो। साथ ही वी-नेक वाले कुर्ते भी आपके बॉडी टाइप पर अच्छे दिखेंगे।
कॉटन के सलवाट सूट पहनें। अगर फिटिंग अच्छी हो तो कॉटन के सलवार सूट पहनने पर आप स्लिम दिखेंगी।
कुर्ते के साथ सलवार की जगह चूड़ीदार पहनें, स्लिम दिखेंगी।
हमेशा सलवार सूट का ऐसा कॉम्बिनेशन चुनें, जिसमें कुर्ते का रंग गहरा और सलवार या चूड़ीदार का रंग हल्का हो।
दुपट्टा हमेशा एक कंधे पर रखें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें